
अफगानिस्तान (Afghanistan) ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने उसके आबादी वाले इलाकों में रॉकेट से हमला किया है। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने कंधार के स्पिन बोल्डक जिले के आबादी वाले इलाके में रॉकेट दागे हैं। इस हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी बताए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सेना द्वारा उसके क्षेत्र में निरंतर घुसपैठ को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर कहा था कि अगर द्विपक्षीय तरीके से तनाव कम नहीं होता है तो वह 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र संस्था से इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने और कार्रवाई करने के लिए कहेगा। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए अफगान बलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।