ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता लेने में भारतीय सबसे आगे

वर्ष 2019-20 में लगभग 38 हज़ार से अधिक लोगों ने ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता (Citizenship of Australia) हासिल कर ली। यह संख्या पिछले साल भारतीयों को मिली ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता से 60% अधिक है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में किसी अन्य देश के लोगों को मिली नागरिकता की यह सर्वाधिक संख्या है। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन, नागरिकता, प्रवासी सेवा और बहु सांस्कृतिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री एलेन टूटगे के मुताबिक देश के एक सामाजिक रुप से संयुक्त बहु सांस्कृतिक राष्ट्र के रूप में उभरने में नागरिकता अहम भूमिका निभाती है।