स्टुअर्ट ब्रॉड विश्व में तीसरे नंबर के टेस्ट गेंदबाज बने

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) आईसीसी की ताजा रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में सात स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड ने अगस्त 2016 के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। 2016 में भी वह तीसरे स्थान पर थे। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं और दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान से खिसककर आठवें पर पहुंच गए हैं।