हॉलीवुड अभिनेता और राजनेता अर्नोल्ड

हॉलीवुड अभिनेता तथा कैलीफोर्निया के पूर्व गवर्नर और बॉडी बिल्डर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (Arnold Schwarzenegger) का जन्म आज ही के दिन 30 जुलाई 1947 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने 1967 में बॉडी बिल्डिंग (Body Building) में पहला एमेच्योर मि. यूनिवर्स का खिताब जीता। फिर 1968 में वे कैलिफोर्निया (California) आ गए और 1968 से 1970 तक मि. यूनिवर्स रहे। इसके बाद वे 1970 से 1975 तक लगातार मि. ओलंपिया (Mr. Olympia) बने। अर्नोल्ड ने बॉडी बिल्डिंग पर कई किताबें लिखी हैं। उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता के रूप में कमांडो, टर्मिनेटर, प्रिडेटर, और टोटल रिकॉल में बेहतरीन अभिनय किया है। अर्नोल्ड 2003 से 2011 तक कैलिफोर्निया के गवर्नर भी रहे। वे अब भी काफी सक्रिय रहते हैं।