सुशांत की हुई थी हत्या : सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami of BJP) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या करार दिया है (Declare murder of Sushant Singh Rajput)। उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। स्वामी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर सुशांत की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने सबूत के तौर पर इसे हत्या करार देने के पीछे 26 बड़ी वजह गिनाई हैं। उन्होंने बताया कि सुशांत के कमरे से एंटी डिप्रेशन दवाईयां मिली हैं, जिसे हो सकता है किसी ने वहां पर रख दी हों। सुशांत के गले में मरते समय कपडे का फंदा था, जबकि जांच में सुशांत की गर्दन पर बेल्ट के निशान मिले हैं। सुशांत ने न ही कोई सुसाइड नोट छोड़ा है। स्वामी के अनुसार, ऐसी ही कुछ और बाते हैं, जो सुशांत की हत्या की ओर इशारा करती हैं।