
देश में पहली बार 1 दिन में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों में 52,123 नए मामले सामने आए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है। देश में पीड़ितों की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है और अब तक 34,968 मौतें हुई हैं। फिलहाल 5,28,242 मामले सक्रिय हैं और 10,20,582 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। वहां 24 घंटों में कोरोना के 9,211 नए मामले सामने आए हैं तथा 298 लोगोंं की मौत हुई है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4,00,651 पहुंच गई है तथा मरने वालों का आंकड़ा 14,463 हो चुका है। देश के कुल मौतों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 71 लाख के पार हो चुका है। साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 69 हजार से ज्यादा हो चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।