
आज आखिरकार पांचों राफेल लड़ाकू विमान (Five Rafael Fighter Planes) भारत की सरजमीं पर पहुंच ही गए (Reached India)। फ्रांस से उड़ान भरने के बाद ये लड़ाकू विमान हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर सफलतापूर्वक उतरे (Landed at Ambala Airbase)। इन विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये यूएई में रुके और आज दोपहर अंबाला पहुंचे। भारतीय वायुसेना के प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनको वाटर सैल्यूट भी किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राफेल का मिलना वायुसेना के इतिहास में क्रांतिकारी बदलाव होगा और दुश्मन नज़र डालने से पहले कई बार सोचेगा।