
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो उम्मीद जताई जा रही है कि माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के भक्तों को अगस्त महीने के पहले पखवाड़े यानी स्वतंत्र दिवस के आसपास एक बार फिर मां भगवती के दर्शन हो सकते हैं। इस सिलसिले में राज्य प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी है। जिस तरह से धीरे-धीरे हवाई जहाज और रेल मार्ग से दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोगों का जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) आना शुरू हो गया है, उसी को देखते हुए करीब साढे 4 माह बाद वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी यात्रा को लेकर लगातार मंथन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद काफी कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, क्योंकि वर्तमान में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए राज्य प्रशासन अत्यंत सतर्कता बरत रहा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए ही अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra) को भी रद्द करना पड़ा था।