मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब होगा शिक्षा मंत्रालय

केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) करने का निर्णय लिया है। आज केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में सरकार ने नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से इसके बारे में पूरी जानकारी आज शाम को जारी कर दी जाएगी। यह सुझाव मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ही केंद्र सरकार को दिया था कि इस मंत्रालय का नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाए। इसके साथ ही सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए एक ही रेगुलेटरी बॉडी ‘नेशनल हायर एजुकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी (एनएचईआरए) या हायर एजुकेशन कमिशन ऑफ इंडिया’ का नाम तय किया है।

इससे देश के अंदर एक अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा दी जा सकेगी।