भारतीय राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान से पहले गिरीं मिसाइलें

यूएई के अल दफ्रा एयरबेस (Al Dhafra Airbase of UAE) से भारतीय राफेल लड़ाकू विमानों (Indian Rafale Planes) के उड़ान भरने से ठीक पहले वहां पर दो मिसाइलें गिरीं (Two Missiles fell before takeoff)। इससे वहां हडकंप मच गया। ये दोनें ईरानी मिसाइल थीं जो उस जगह गिरीं, जहां अमेरिका, फ्रांस और यूएई तीनों देशों के एयरबेस हैं। दरअसल इस क्षेत्र के पास ही ईरान की सेना सैन्य अभ्यास कर रही थी, उसी दौरान ये मिसाइलें अल दफ्रा एयरबेस के पास आकर गिर गईं। इसके बाद एयरबेस पर अलर्ट घोषित कर दिया गया तथा  भारतीय पायलटों को भी उड़ान के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस घटना से राफेल विमानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। खबर आ रही है कि पांचों भारतीय राफेल लड़ाकू विमानों ने अल दफ्रा एयरबेस से अंबाला एयरबेस के लिए उड़ान भर ली है।