
आज बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त (Sanjay Dutt) का 61वां जन्मदिन (61st Birthday) है। उनका जन्म 29 जुलाई सन् 1959 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) तथा माँ नरगिस दोनों ही फिल्मी दुनिया के बडे सितारे थे। संजय दत्त ने अपने करियर में 187 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1981 में फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म विधाता, जान की बाजी जैसी फिल्मों में काम किया। 1986 में संजय दत्त की फिल्म नाम आई जिसमें उनके साथ अभिनेता कुमार गौरव भी थे। यह फिल्म सुपरहिट रही और संजय दत्त के करियर का टर्निंग पॉइन्ट साबित हुई। उन्हें 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और 3 स्क्रीन अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।