स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में लिए 500 विकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Fast Bowler Stuart Broad) ने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिये हैं। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के पांचवें दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को आउट करते ही 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। ब्रॉड दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के महज दूसरे गेंदबाज हैं, जिनके नाम टेस्ट में 500 शिकार हैं। ब्रॉड से पहले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी 500 विकेट ले चुके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लेकर अपना 500वां विकेट पूरा किया। हैरानी की बात यह है कि 2017 में जब एंडरसन ने अपने 500 टेस्ट विकेट (500 Test Wickets) पूरे किये थे, तो उन्होंने भी ब्रेथवेट को आउट कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया था।

आपको बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट मुरलीधरन के नाम हैं। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न ने 708 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले ने 619, चौथे नंबर पर जेम्स एंडरसन ने 589, पांचवें नंबर पर ग्लेन मैक्ग्रा ने 563 और छठे नंबर पर कर्टनी वॉल्श ने 519 विकेट अपने नाम किये हैं।