![Gold](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/07/Gold-696x497.jpg)
केरल (Kerala) में सोना तस्करी (Gold Smuggling) के मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के करीबियों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी सिलसिले में एनआईए ने सोमवार को मुख्यमंत्री विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एवं शिव शंकर से दोबारा पूछताछ की, जो लगभग 9 घंटे तक चली। केंद्रीय जांच एजेंसी 23 जुलाई को भी शिव शंकर से तिरुवंतपुरम में करीब 5 घंटे पूछताछ कर चुकी है। 15 जुलाई को सीमा शुल्क विभाग ने भी निलंबित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी। वहीं कोच्चि की एक आर्थिक अपराध अदालत ने आरोपित केटी रमीस की हिरासत अवधि बढ़ाए जाने संबंधी सीमा शुल्क विभाग की मांग खारिज कर दी है।