
देश की राजधानी दिल्ली में इस बार मॉनसून (Monsoon) ज्यादा मेहरबान नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने इस बार दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश (Rain) का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 और 30 जुलाई को जोरदार बारिश होने की चेतावनी दी है। इससे कई इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित होने की आशंका भी जताई गई है। इतना ही नहीं बारिश की वजह से कई रूट पर अत्यधिक पानी जमा होने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 29 और 30 जुलाई की शाम को मूसलाधार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।