
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के खुदकुशी करने के मामले (Suicide Case) में अब सीबीआई जांच की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है (Demand of CBI investigation)। इस बीच नैशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने भी इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। पार्थ ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर यह मांग रखी, साथ ही इस मामले पर एक पत्र भी सौंपा। वहीं अपनी बात रखने के लिए पार्थ ने सोशल मीडिया पर भी एक ट्वीट कर कहा, “पूरे देश के साथ, विशेष रूप से युवाओं, स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की उचित जांच की मांग करते हुए मैंने माननीय अनिल देशमुख से सीबीआई जांच की मांग की है।” इस तरह से अब यह मामला धीरे-धीरे सिनेमा के साथ-साथ एक राजनीतिक रंग भी लेता जा रहा है।