5 अगस्त के लिए अयोध्या में मोदी का कार्यक्रम तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए पूर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसका पूरा विवरण पेश कर दिया गया है (Programme Schedule ready)। सबसे पहले पीएम मोदी 5 अगस्त को हेलीकॉप्टर से अयोध्या के साकेत महाविद्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद वे रामजन्म भूमि पूजन के लिए रवाना होंगे। 11:30 बजे वे अयोध्या के राम मंदिर परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 1 घंटे के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद पीेएम मोदी वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। ट्रस्ट के मुताबिक करीब 200 लोग इसमें शामिल होंगे। इसमें 50-50 लोगों के ब्लॉक होंगे, जिनमें से एक ब्लॉक में देश के बड़े साधु-संत और महंत होंगे। इसी तरह एक ब्लॉक बड़े राजनेताओं का होगा, जो राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं, जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा और विनय कटियार शामिल होंगे। एक ब्लॉक उद्योगपतियों, अधिकारियों और दूसरे गणमान्य लोगों का भी होगा।