भारत में पब्जी समेत 275 ऐप्स हो सकते हैं बैन

हाल ही में भारत ने चीन के 59 ऐप बैन किए थे और अब सरकार ने चीन की कुछ अन्य 275 ऐप्स की लिस्ट (275 apps list) बना ली है। सरकार चेक कर रही है कि ये ऐप्स किसी भी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा और यूज़र प्राइवेसी (National Security and User Privacy) के लिए खतरा तो नहीं बन रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिन कंपनियों का सर्वर चीन में है, उन पर पहले रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। जिन 275 ऐप्स की सरकार ने लिस्ट तैयार की है इनमें गेमिंग ऐप पब्जी (PUBG) भी शामिल है, जो चाइना के वैल्यूबल इंटरनेट टेंसेंट का हिस्सा है। साथ ही इसमें शाओमी (Xiaomi) की बनाई गई जिली (Zili) ऐप, ई-कॉमर्स अलीबाबा (Alibaba) की अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) ऐप, रेशों (Resso) ऐप और Bytedance की ULike ऐप शामिल हैं। इस डेवलपमेंट से जुड़े एक शख्स ने बताया कि सरकार इन सभी 275 ऐप्स को, या इनमें से कुछ ऐप्स को बैन कर सकती है। हालांकि, अगर कोई खामी नहीं पाई जाती है तो कोई भी ऐप बैन नहीं होगा।