कोरोना के इलाज के लिए दो इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority) के निर्देश पर सभी हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने दो पॉलिसी लॉन्च की है। पहली है कोरोना कवच (Corona Kavach) ओर दूसरी है कोरोना रक्षक (Corona Rakshak)। अधिकतर इंश्योरेंस कंपनियों ने इन पॉलिसी को लॉन्च कर दिया है या फिर करने वाली हैं। इन दोनों ही पालिसियों के लिए तीन प्रकार की अवधि तय की गई है – 105 दिन, 195 दिन और 285 दिन। अवधि और कवर के मुताबिक पॉलिसी की राशि तय होगी। 18 से 65 आयु वर्ग के ग्राहक इन दोनों में से कोई भी पॉलिसी ले सकते हैं। कोरोना कवच के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपये तक, तो कोरोना रक्षक के तहत 50,000 से लेकर 2.5 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस की व्यवस्था की गई है। पॉलिसी राशि के भुगतान के 15 दिनों के बाद से इंश्योरेंस की अवधि शुरू हो जाएगी। एक व्यक्ति के लिए एक ही पॉलिसी मान्य होगी। यदि आप अलग-अलग कंपनियों से एक ही पॉलिसी लेते हैं तो दूसरी अमान्य हो जाएगी। इंश्योरेंस को रिन्यू कराने का प्रावधान नहीं है।