सुशांत मामले में आज महेश भट्ट होंगे थाने में हाजिर

आज बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट (Film Director Mahesh Bhatt) से सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ की जाएगी।  इसके लिए मुंबई पुलिस ने उन्हें बांद्रा पुलिस थाने में बुलाया है (Call to present in Police Station)। महेश भट्ट को आज दोपहर 12 बजे थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है । महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कल बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में (Suicide case of Suhant Singh Rajput) महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो खुद करण जौहर को भी हाजिर होने को कहा जा सकता है। हालांकि बाद में कहा गया कि करण के मैनेजर नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।