
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमितों की संख्या में तेजी बरकरार है। देश में प्रतिदिन 50 हजार के करीब मामले आ रहे हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 49,931 नए मामले सामने आए हैं और 708 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,453 पहुंच चुकी है। देश में 4,85,114 मामले सक्रिय हैं। वहीं बात करें मृतकों की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में यहां 708 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 32,771 हो गई है। अब तक कुल 9,17,568 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 9,431 नए मामले सामने आए हैं तथा 267 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल 3,75,799 मामले आ चुके हैं तथा मरने वालों की संख्या 13,656 हो गई है। 2,13,238 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।