
आज सुबह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में सूटकेस के अंदर एक युवती की लाश मिली। लाश मिलने से आसपास में हड़कंप मच गया। साहिबाबाद थाना क्षेत्र (Sahibabad Police Station Area) के दशमेष वाटिका (Dashmesh Vatika) के पास पुलिस को एक सूटकेस मिला। इसे खोला गया ताे पुलिस दंग रह गई। अंदर युवती की लाश थी। इसमें शव को हाथ-पैर बांधकर रखा गया था। युवती के गले में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को सूटकेस में रखकर यहां फेंक दिया गया है। पुलिस ने उस युवती की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।