
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर ने अपने अधिकारी की मामूली बहस के बाद हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। यह घटना दिल्ली के पॉश इलाके लोधी एस्टेट की है। जानकारी के मुताबिक देर रात 61, लोधी एस्टेट में गोलियों के चलने की आवाज सुनाई दी। अधिकारियों ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर करनैल सिंह और उसके सीनियर इंस्पेक्टर दशरथ सिंह के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी, जिसके बाद करनैल ने अपने सर्विस रिवाल्वर से दशरथ की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। इस इलाके में तमाम सांसद और वीआईपी लोग रहते हैं, लिहाजा गोलीकांड की खबर लगते ही तमाम सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।