आज प्रदर्शित होगी सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना संघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म ‘दिल बेचारा इस साल की अति प्रतिक्षित फिल्मों में से एक बन चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को यूट्यूब पर प्रदर्शित किया गया था, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा और ये सुशांत की आई अब तक की सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया। सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि दिल बेचारा को आज शाम 7:30 बजे से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। हॉटस्टार ने प्रशंसकों की भावनाओं के मद्देनजर इस फिल्म को मुफ्त कर दिया है। जिसका मतलब यह हुआ कि यदि दर्शक हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स नहीं हैं, तब भी वो इसे देख सकेंगे।