राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक के लिए याचिका

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Land Worship of Ram Temple in Ayodhya) लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट में इस पर रोक लगाने के लिए एक याचिका दाखिल की गई है (Petition filed to stop)। दिल्ली के एक पत्रकार साकेत गोखले ने यह याचिका दायर की है, जिसमें राम मंदिर भूमि पूजन को अनलॉक-2 के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन बताया है। इसमें राम मंदिर ट्रस्ट के साथ ही केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है। याचिका में कहा गया है कि अयोध्या में होने वाले इस भूमि पूजन के दौरान लगभग 300 लोगों के जुटने की संभावना है। इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा और बढ़ सकता है। इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार की गाइडलाइन में छूट नहीं दे सकती।