फिल्मों से राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाले मनोज कुमार का जन्मदिन

देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में बनाने वाले अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) का जन्म आज ही के दिन 24 जुलाई 1937 को अविभाजित भारत के एबटाबाद में हुआ था। उनका पूरा नाम हरि किशन गिरी गोस्वामी (Hari Kishan Giri Goswami) है। सभी उनको भारत कुमार कह कर बुलाते हैं। उन्होंने 1957 में आई फिल्म ‘फैशन’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद 1960 में ‘कांच की गुड़िया’ फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई। फिर शहीद, हरियाली और रास्ता, वह कौन थी, दस नंबरी जैसी फिल्मों में अभिनय से सब के दिलों पर राज किया। वहीं उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति और शोर जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी किया। मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और पदमश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।