1 दिन में 50 हजार के करीब कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49,310 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 740 लोगों की जान जा चुकी है। एक दिन में तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,87,945 हो गई है जबकि कोरोना से अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 4,40,135 मामले सक्रिय हैं तथा अब तक 8,17,208 लोग ठीक हो चुके हैं। सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीतेेे 24 घंटों में 9,895 नए मामले सामने आए हैं तथा 298 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,47,502 और मृतकों की संख्या 12,854 हो गई है। अब तक 1,94,253 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 1,40,395 मरीजों का इलाज चल रहा है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।