भारत के सबसे बड़े उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Chairman of Reliance Industries) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब पूरे विश्व में 5वें नंबर के धनवान व्यक्ति बन गए हैं (5th richest person of the world)। फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति 75 अरब डॉलर यानि लगभग 5.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। मुकेश अंबानी अब फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग के पास पहुंच गए हैं, जिनकी संपत्ति 89 अरब डॉलर के लगभग है।
फोर्ब्स के अनुसार, पहले नंबर पर अमेजन के जेफ बेजोस (185.8 अरब डॉलर), दूसरे पर बिल गेट्स (113.1 अरब डॉलर), तीसरे पर एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली (112 अरब डॉलर) तथा चौथे पर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (89 अरब डॉलर) हैं।