आज चंद्रशेखर आजाद की जयंती

आज भारत मां के अमर सपूत और महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) की जयंती है। उनका जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक जगह पर हुआ था। आजाद के बचपन का नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी (Chandra Shekhar Sitaram Tiwari) था। उनके नाम से अंग्रेज कांपते थे। स्वतंत्रता संघर्ष में अंग्रेजों की चूलें हिला देने वाले आजाद ने कसम खाई थी कि वे कभी भी जिंदा अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे। वे आखिरी दम तक अपनी इस प्रतिज्ञा पर कायम रहे। 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के एलफेड पार्क में अंग्रेजों का अकेले सामना करने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने खुद को गोली मार ली थी। वे क्रांतिकारी विचारों के थे और इसी वजह से उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया था। चंद्रशेखर आजाद के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित सभी बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।