
इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के स्थगन के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन करने की रणनीति पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। बीसीसीआई की योजना है कि देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस लीग का आयोजन इस साल यूएई में किया जाए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board of India) ने भारत सरकार से इस लीग के विदेश में आयोजन करने की अनुमति मांगी है।
आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने बताया कि कोरोना के चलते स्थगित हुआ IPL 2020 अब यूएई में आयोजित होगा। हमने सरकार से इसकी मंजूरी मांगी है। 10 दिन में हम इस संबंध में गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाने वाले हैं। इसमें आगे की योजना पर चर्चा की जाएगी।