
भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ‘लीजेंड ऑफ चैस’ टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस के पीटर शिवडलर (Peter Svidler) से भिड़ेंगे। आनंद भी आठ बार के रूसी चैंपियन और विश्व कप विजेता शिवडलर की तरह इस ‘मैगनस कार्लसन शतरंज टूर्नामेंट’ में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार से, राउंड रोबिन आधार पर होने वाले मुकाबले, ऑनलाइन खेलना शुरू हो जाएंगे। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा है कि वह शतरंज बोर्ड पर लौटने के लिए काफी उत्साहित हैं।