आज से श्री कृष्ण जन्मभूमि पर होंगे, घटाओं के दर्शन

द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) के बाद अब श्री कृष्ण जन्मस्थान (Shri Krishna Birthplace) पर भी घटाओं का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 21 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा। श्री कृष्ण जन्मस्थान पर स्थित श्री केशव देव मंदिर में 21 जुलाई से श्रावण घटा महोत्सव शुरू होने जा रहा है। पहले दिन केसरी वस्त्र, केसरी पुष्प तथा केसरी रंग की विद्युत सजावट के साथ भव्य भवन में श्रद्धालुओं को शाम 4 बजे से केसरिया घटा के दर्शन कराए जाएंगे। दर्शन करने की अवधि रात 8 बजे तक है। सबसे आकर्षक का केंद्र रहने वाली काली घटा के दर्शन 29 जुलाई को होंगे।