
सुप्रसिद्ध गीतकार आनंद बख्शी (Anand Bakshi) का जन्म आज ही के दिन यानि 21 जुलाई 1930 को रावलपिंडी (Rawalpindi) में हुआ था। वे 14 साल की उम्र में ही अपना घर छोड़कर मुंबई (Mumbai) पहुंच गए थे। 1958 में उन्होंने ‘भला आदमी’ फिल्म के लिए गीत लिखे। 1965 में ‘हिमालय की गोद में’ और ‘जब जब फूल खिले’ फ़िल्म ने उन्हें असीम लोकप्रियता दिलाई। उन्होंने ‘आराधना’, ‘कटी पतंग’, ‘शोले’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ जैसी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे, जिसके गाने आज भी लोगों के दिल को भाते हैं। आनंद बख्शी ने 40 साल से अधिक लंबे फिल्मी सफर में 4 हजार से ज्यादा गाने लिखे, जिसके लिए वे 40 बार फिल्म फेयर के लिए नामांकित हुए। उन्हें 4 बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया। 30 मार्च 2002 को उनका निधन हो गया।