
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता लालजी टंडन (Lalji Tandon) का आज सुबह निधन हो गया। उनके बेटे आशुतोष ने इसकी जानकारी दी। आज शाम 4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार लखनऊ में किया जाएगा। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लिवर में दिक्कत होने की वजह से उनका 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन भी किया गया था। टंडन की हालत में सुधार न होता देख केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बाई पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।