बिहार में फिर गिरी आकाशीय बिजली, 10 मरे

देश में कोरोना महामारी (Coronavirus In India) के बीच प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) का सिलसिला भी थमता नजर नहीं आ रहा है। असम (Assam Flood) और बिहार (Bihar Flood) समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के साथ बिहार ऐसा प्रदेश है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से अब तक कई लोगों की मौत (Death Due To Lightning) हो चुकी है। इस बीच कल एक बार फिर, बिहार के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आकर पूर्णिया जिले में 3, बेगूसराय में 2 तथा पटना, सहरसा, पूर्वी चम्पारण, मधेपुरा तथा दरभंगा में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वज्रपात से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

आपको बता दें कि 9 जुलाई को भी बिहार में अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों को मौत हो गई थी।