
हाल ही में अमेरिका (America) के कुछ दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैकिंग (Hacking twitter account) की खबर आई थी, जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स समेत कई बड़े लोग शामिल है। इस हैकिंग के पीछे 4 युवकों का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्विटर के इंटरनेशनल सिस्टम (International system) के जरिए इस हैकिंग को अंजाम दिया गया था। इसके पीछे सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है। एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है। हैकिंग को अंजाम देने का दावा करने वाले क्रीक नामक एक हैकर ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के साथ कई स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इसमें हैकिंग को अंजाम देने वाले 4 लोगों के बीच मंगलवार और बुधवार को हुई ऑनलाइन बातचीत का ब्यौरा दिया गया है।