
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या (Aishwarya Rai Bachhan and daughter Aaradhya) दोनों ही रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे (Corona Positive)। हालांकि तब दोनों में लक्षण नहीं होने के चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया था। लेकिन कल इन दोनों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है (Admit in Hospital)। इससे पहले शनिवार रात को अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की घोषणा की थी, जिसके बाद दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब ऐश्वर्या और आराध्या को भी भर्ती करने के बाद चारों का इलाज एक ही अस्पताल में हो रहा है।