शिव नाडर ने एचसीएल की कमान बेटी को सौंपी

एचसीएल टेक्नोलॉजिस (HCL Technologies) के चेयरमैन शिव नाडर (Chairman Shiv Nadar) ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। अब उन्होंने HCL टेक्नोलॉजी के चेयरमैन पद की कमान शिव अपनी बेटी 38 वर्षीय रोशनी नाडर मल्होत्रा (Roshani Nadar Malhotra) को सौंप दी है। हालांकि वे अभी भी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य योजना अधिकारी के पद पर बने रहेंगे। रोशनी देश की सबसे धनी महिलाओं में से एक हैं तथा वे पहले से ही कंपनी की सीईओ और गैर कार्यकारी निदेशक के पद पर थीं। शिव नाडर ने 70 के दशक में एचसीएल की स्थापना की थी और एक छोटी सी आईटी हार्डवेयर कंपनी को तीन दशकों में एक बडी कंपनी में बदल दिया। भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था। वे करीब 1,20,000 करोड़ रुपये के मालिक हैं।