
आज झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) के 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे (Results of 12th will declared)। विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों ही संकायों के परिणाम आज दोपहर तक झारखंड ऐकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से घोषित कर दिए जाएंगे। झारखंड के मानव संसाधन मंत्री जगन्नाथ महतो ये नतीजे घोषित करेंगे। सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर इन्हें देख सकते हैं। इस बार 2 लाख 30 हजार से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इससे पहले, जेएसी 8 जुलाई को 10वीं के नतीजे घोषित कर चुकी है।