एच-1बी वीजा को लेकर ट्रंप के खिलाफ कोर्ट पहुंचे भारतीय

अमेरिका (America) में 7 नाबालिगों समेत 174 भारतीयों का समूह एच-1बी वीजा (H-1B Visa) पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक हालिया आदेश के खिलाफ कोर्ट में पहुंच गया है। इन लोगों ने मुकदमा दर्ज करवाकर कोर्ट से मांग की है कि ट्रंप के आदेश को गैरकानूनी करार दिया जाए। इस आदेश के तहत, इन भारतीयों के अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी या वीजा जारी करने पर अस्थाई रोक का प्रावधान है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने गत 22 जून को साल के आखिर तक एच-1बी वीजा जारी करने की प्रक्रिया को निलंबित करने का ऐलान किया था। एच-1बी वीजा भारतीय आईटी पेशेवरों में खासा लोकप्रिय है। भारतीयों ने  ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ मंगलवार को कोलंबिया की जिला अदालत में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस पर अदालत के जज केतनजी ब्राउन ने बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और गृह सुरक्षा मामलों के कार्यकारी मंत्री चाड एफ वोल्फ के साथ ही श्रम मंत्री यूजिन स्कालिया को सम्मन जारी किया था।