
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है। प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मरीजों के आंकड़े रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के भाई स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं भाई के कोरोना की चपेट में आने के चलते सौरव गांगुली भी घर में ही क्वारंटाइन (Quarantine) हो गए हैं। उनके परिवार के लोग भी क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरेंगे। सौरव गांगुली और उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली एक ही घर में अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं।