टीवी कलाकार श्रेनू पारिख कोरोना पॉजिटिव

अब टीवी कलाकार श्रेनू पारिख (TV Actress Shrenu Parikh) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं (Corona Positive)। उन्होंने सोशल मीडिया में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (Post on Instagram) ड़ालकर इसकी जानकारी दी है। श्रेनू ने अपने पोस्ट में लिखा है, “कुछ दिनों पहले में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। अब मैं अस्पताल में इलाज करवा रही हूँ। मुझे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करिए। मैं कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद करती हूँ जो ऐसे समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं।” साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर आपको कोरोना हो जाए तो इस अदृश्य राक्षस की शक्ति का अंदाजा लगाइए, जिससे हम सभी लड़ रहे हैं। कृप्या बहुत सावधानी बरतें और अपने आप को बचाएं। श्रेनू पारिख टीवी की एक अच्छी कलाकार हैं। उन्होंने इश्कबाज, दिल बोले ओबेरॉय, ब्याह हमारी बहु का, इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे कई टीवी कार्यक्रमों में काम किया है।