
अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) 10 अगस्त से 31 अगस्त (10 August to 31 August) के बीच आयोजित की जायेगी। मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में डीयू की ओर से इस बारे में शपथ पत्र दाखिल किया गया। इससे पहले डीयू ने 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित करने की तिथि हाई कोर्ट को बताई थी। बाद में शपथ पत्र पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति हिमा कोहली व न्यायमूर्ति एस. प्रसाद की पीठ ने जब परीक्षा जल्द कराने पर विचार करने को कहा, तो डीयू ने 10 अगस्त से परीक्षा कराने का कार्यक्रम पीठ के सामने पेश किया।