देश में 1 दिन में 30 हजार के करीब कोरोना मामले

देश में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के रोजाना आने वाले आंकड़े अब डराने लगे हैं। हर दिन नए कोरोना मरीजों के आंकड़े नया रिकॉर्ड बन रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 29,429 नए कोरोना मामले सामने आए हैं तथा 582 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,36,181 पर पहुंच गया है। अब तक कुल 24,309 लोगों की जान गई है। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,92,032 हो गई है। देश मेंं इस समय कोरोना के  3,19,840 सक्रिय मामले हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।