बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लगेगा लॉकडाउन

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। राज्य सरकार (State government) ने पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला किया है। कल बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन (Full lockdown) का निर्णय लिया है। खेती, किसानी और निर्माण कार्य संबंधी गतिविधियों को लॉकडाउन के दौरान छूट जारी रहेगी। वहीं, धार्मिक और पूजा स्थल बंद रहेंगे। कमर्शियल, प्राइवेट और सरकारी संस्थान भी बंद रहेंगे। हालांकि, इनमें से जिनको अनुमति रहेगी, वहां काम चलेगा। साथ ही जरूरी सेवाएं और सुविधाएं भी लॉकडाउन के दौरान उपलब्ध रहेंगी। केंद्र सरकार के अधीन सभी दफ्तर बंद रहेंगे। डिफेंस, पुलिस, पेट्रोल पंप, पोस्ट आफिस सहित कुछ कार्यालयों को छूट रहेगी। वहीं, राज्य सरकार के तहत सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। हालांकि, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि और पशुपालन विभाग आदि से जुड़े दफ्तर खुलेंगे।