जुलाई-अगस्त में होने वाली सीए की परीक्षा रद्द

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे को मद्देनजर रखते हुए 29 जुलाई से16 अगस्त के बीच होने वाली सीए परीक्षा (CA exam) को रद्द कर दिया है। आईसीएआई के वकील ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के जस्टिस ए.एम. खानविलकर व संजीव खन्ना की पीठ को बताया है कि मई दौर की सीए परीक्षा को अब नंवबर के साथ समाहित कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उस याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिस पर आईसीएआई की तरफ से सीए की परीक्षा के लिए ऑप्ट आउट  (परीक्षा में शामिल नहीं होने) का विकल्प दिया गया था। याचिकाकर्ता ने इसे ‘मनमाना’ और मई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए भेदभावपूर्ण करार दिया था। वहीं याचिका में परीक्षा के लिए देशभर में और केंद्र बनाए जाने की भी मांग की गई थी।