अमरनाथ यात्रा पर रोक वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार

कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के कारण अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra)पर रोक लगाने वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने कल सोमवार को सुनवाई से इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति के.डी.वाई. चंद्रचूड़, इंदु मल्होत्रा और के.एम. जोसेफ की पीठ ने कहा कि हमें शक्तियों के विभाजन के सिद्धांत का सम्मान करना होगा। अनुच्छेद 32 के तहत इस मामले पर सुनवाई करना अनुचित होगा। अदालत ने कहा है कि इस मुद्दे को स्थानीय प्रशासन को ही देखना होगा।