
स्वास्थय मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 28,498 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख के आंकड़े को पार कर 9,06,752 हो गई है। इसमें 3,11,565 मामले सक्रिय हैं। कल 553 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,727 हो गई है। अब तक 5,71,460 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित वाला राज्य महाराष्ट्र है। वहां कुल संक्रमितों की संख्या 2,60,924 पर पहुंच गई है तथा 10,482 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 1,44,507 लोग ठीक हो चुके हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।