
भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Service) ने हजारों पदों पर नौकरियां निकली हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा (No Written Exam and Interview)। सरकारी नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल, राजस्थान पोस्टल सर्किल और जम्मू-कश्मीर पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 6538 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसमें से मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल में 2,834, राजस्थान पोस्टल सर्किल में 3,262 और जम्मू-कश्मीर पोस्टल सर्किल में 442 पद खाली हैं। मध्य प्रदेश में आवेदन की आखिरी तारीख 14 जुलाई, राजस्थान में 21 जुलाई तथा जम्मू-कश्मीर में 05 अगस्त 2020 है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।