सीबीएसई ने जारी किए 12वीं कक्षा के परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का कक्षा 12वीं का परिणाम (CBSE 12th Result 2020) घोषित हो गया है। जो छात्र सीबीएसई की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड की जरूरत होगी। बोर्ड की तरफ से  जानकारी मिली है कि इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 88.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जिसमें दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत परिणाम रहा है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संकट के चलते सीबीएसई को कई विषयों की बोर्ड परीक्षाएं रोकनी पड़ी थीं। अब पिछले मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का परिणाम जारी किया गया है।