अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव

अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का परिवार (Family of Anupam Kher) भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनकी मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं (4 members Corona Positive)। आज अनुपम खेर ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। अनुपम ने एक वीड‍ियो शेयर कर बताया है क‍ि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब चल रही है। डॉक्टर के कहने पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला। बाद में सीटी स्कैन करवाया तो कोविड-19 पॉजिट‍िव के हल्के लक्षणों की पुष्ट‍ि हुई। इसके बाद अनुपम और उनके भाई राजू ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें अनुपम तो निगेट‍िव पाए गए जबकि उनके भाई के टेस्ट में भी कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए। इसके बाद राजू की फैमिली का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें राजू की पत्नी और बेटी वृंदा कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए, जबकि बेटा निगेट‍िव निकला।